Sub Categories

सिर्फ तूने ही कभी मुझको अपना न समझा ,
जमाना तो आज भी मुझे तेरा दीवाना कहता है



सीख रहा हूँ धीरे-धीरे तेरे शहर के रीवाज
.
जिस से मतलब निकल जाये उसे जिंदगी से निकाल दो

तरस जाओगे मेरे लबोँ से सुनने को एक लफ्ज,

प्यार की बात तो दूर, हम शिकायत भी नही करेगे

बस एक चेहरे ने तन्हा कर दिया हमे
वरना हम खुद महफिल हुआ करते थे


उसे तो हमारी महोब्बत ने मशहूर कर दिया
.
बेवफा वरना तू सुर्खियो मेँ रहे तेरी इतनी औकात नही

मत चाहो किसी को इतना टूटकर ज़िन्दगी में,
अगर बिछङ गये तो हर एक अदा तंग करेगी!!


-Tumharii Yeh Aam Sii Baateiin
Mujhey Bohat Khas Lagtii Haii .. ‘


वो सामने आये तो अज़ब तमाशा हुआ;

हर शिकायत ने जैसे ख़ुदकुशी कर ली।

मै नही जानता मै क्यो लिखता हूँ,
बस ये खाली कागज मुझसे देखे नही जाते

नही है मेरे पास दोलत का ढेर,
.
पर प्यार से पूरी दुनिया खरीदने की औकात रखता हूँ