Sub Categories

नवाज शरीफ का कॉल था…
अटल जी अपनी सेनाएं वापिस बुलाएं नही तो परमाणु हमले के लिए तैयार रहें…..
अटल जी – नवाज जी हमने अपना कुछ हिस्सा खत्म मान लिया है….
लेकिन यकीन मानिए पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे पे नही देख पाएंगे।



बैंक मैनेजर: कैश खत्म हो गया है कल आना

संता: लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये

मैनेजर:देखिये आप गुस्सा मत करिये,
शांति से बात कीजिये..

संता: ठीक है बुलाओ शांति को,
आज उसी से बात करूँगा !

जिंदगी बहुत छोटी है,
इसे किसी से नफरत करने या बदला लेने में बर्बाद ना करें…
खुद की तरक्की में बितायें…
क्योंकि आप इंसान है,
पाकिस्तान नहीं

हर DP में बदली बदली सी शक्ल लगती है, उसकी गालीब…
साली लड़की ना हुई वो,
जैसे हुई ईच्छाधारी नागिन वो…


मैंने एक नेता से पूछा –
सर जी, ये “जनता” और “आदमी” से पहले
“आम” शब्द क्यों लगाते हैं ?
जैसे कि, आम आदमी, आम जनता ?
नेता जी बहुत ही खूबसूरत जवाब देते हुए बोले –
ताकि उसे चूसा जा सके…
और काम निकल जाने पर गुठली की तरह फेंका जा सकें….

एक गाँव में एक बहुत पुराना विराट वृक्ष था।उसमें तरह तरह के विषैले सर्प रहा करते थे…. जो वहां से निकलने वाले पथिकों को काट लिया करते थे गाँव के लोग परेशान रहने लग गए क्योंकि उस गाँव का मुख्य मार्ग वही था फिर एक दिन पंचायत में तय हुआ की इस वृक्ष को काट दिया जाए और फिर शुरू हुआ गाँव को उस वृक्ष से आज़ाद कराने का आंदोलन। उस वृक्ष को काटने जो भी व्यक्ति जाता कुल्हाड़ी से एक दो वार करता तब तक उसे सर्प काट लेता और वो मर जाता था। लेकिन गाँव वालों ने हिम्मत नहीं हारी….बीसियों साल तक सतत प्रयास होता रहा कई लोग मौत की नींद सोते रहे परंतु कुल्हाड़ियों के निरंतर वार से वह वृक्ष इतना कमजोर हो गया की बस आज गिरा या कल गिरा…. गाँव वाले इस बात से अनभिज्ञ थे क्योंकि वृक्ष झाड़ियों से घिरा हुआ था। एक दिन गाँव में दो कौवे आये और उसी वृक्ष पर बैठ कर जोर से काँव-काँव करने लग गए चूंकि पेड़ कमजोर हो गया था जिसके कारण वह उसी समय गिर गया और गाँव के अनपढ़ भोले भाले लोग उन कौवों को भगवान का भेजा हुआ दूत समझ बैठे और पेड़ गिराने का सारा श्रेय अपनी जान देने वाले उन शहीदों को न देकर उन दोनों कौवो को देने लग गए।

नोट :- उपरोक्त कथा का हिन्दुस्थान के स्वतंत्रता आंदोलन से कोई सम्बन्ध नही हैं।


एक शक्की महिला की सपनों ✨ में एक रात जिन्न 🧞‍♂️ आया और उसने कहा –

“तुम्हारे पति प्रेम से मैं बहुत प्रसन्न हूं। और तुम्हारे मन में पति के प्रति उठने वाली शंकाओं के निवारण के लिए 3 इच्छाओं को मैं पुरा करना चाहता हूं.. मांगो..?”

महिला : ठीक है..
1. मेरे पति हमेशा हर, पल मेरे साथ रहें। अगर मैं उनकी नजरों से ओझल हो भी जाऊं तो वे बेचैन हो जाएं। मेरे बिना उन्हें कहीं सुकून न मिले..!!
2. वो सबसे ज्यादा मेरा ध्यान रखें, हमेशा मेरी सुरक्षा की परवाह करें। मुझे एक भी खरोंच न आए इतना प्यार करें..!!
3. मुझे जब भी देखें उन्हें खुशी और गर्व महसूस हो। मैं उनके लिए उपलब्धि जैसी होऊं। सोयें तो मुझे देखकर और जागें तो मुझे देखकर..!! 😒

“तथास्तु” कहकर जिन्न उसके सपने में से अदृश्य हो गया।☝️

सुबह जब पति सोकर उठा तो उसने देखा पत्नी गायब है और उसकी जगह….
नया आईफोन रखा है ।


एक cute छोटी बच्ची अपने पापा से नाराज़
होकर घर के बाहर सिढियोँ पर बैठी थी ।
मम्मी- क्या हुआ मेरे बच्चा को…???
Cute बच्ची- आपके पति से मेली बनती नही है।
मुझे मेला पति चाहिए .

खतरों के खिलाडी’ के अगले सीजन में
सिर्फ वही लडकियाँ हिस्सा लेंगी
.
जो मम्मी के पास सोते हुए भी
रात भर अपने बॉयफ्रेंड से बात कर लेती हैं…

एक नारी का भावुक संदेश
मैं एक बेटी हूँ,
मैं एक बहन हूँ,
मैं एक बीवी हूँ,
मैं एक माँ भी हूँ
पर खबरदार
जो किसी ने आंटी बोला तो।