Sub Categories

गाँव का आदमी मुम्बई पहुँच गया

सड़क के किनारे खड़ा ऊँची बिल्डिंग को देख रहा था !

एक औरत लिफ्ट में गई !

थोड़ी देर में लिफ्ट से एक बुढिया बाहर निकली !

उसने सोचा ये कौन सी मशीन है ?

फ़िर एक आदमी अंदर गया !थोड़ी देर बाद एक बूढ़ा बाहर निकला !

गाँव का आदमी हक्का बक्का !ये कौन सी ख़तरनाक मशीन है ?

फ़िर एक 16साल की लड़की अंदर जाने लगी !

उसने हाथ पकड़ कर रोका !

बेटी इसके अंदर मत जाओ !

बहुत खराब मशीन है !लड़की हाथ झटक कर अंदर चली गई !

थोड़ी देर में एक बुढिया बाहर आई !

जाओ मना किया था !अब भुगतो !

अबकी वार एक बुढिया अंदर जाने लगी !

जाओ तुमको क्या रोके !तुम तो पहले से ही बूढ़ी हो !

थोडी देर में एक 18साल की लड़की बाहर निकली !

आदमी सन्न ??????
अफसोस से बोला….😒

पहले पता होता तो पप्पू की माँ को भी साथ ले आता जवान करने के लिए



राहुल गांधी अकेला ऐसा भारतीय है. जिस के बारे मे महान विभूति निर्मल बाबा भी नही बता सकते की…
इसकी कृपा कहा अटकी हुई है
राहुल गांधी जिंदाबाद

हल्के अंदाज़ में
आडवाणी के मन की बात
जो जिंदा हैं, उनकी भी तो इज्जत करो ,
या हमे भी लोटे में जाने के बाद ही पूछोगे

याकूब मेमन~ चार्टर्ड अकॉउंटेन्ट
अल बगदादी~ पी.एच.डी { PHD }
अल जवाहिरी~ सर्जन
ओसामा बिन लादेन~ सिविल इंजीनियर
हाफिज सईद~ प्रोफेसर
और राहुल गांधी बोल रहे थे कि बेरोजगारी कि वजह से लोग ISIS जॉइन करते है


*हरियाणा का एक ताऊ भैंस पर बैठ कर दिल्ली में घुस गया..*
*ट्रैफिक पुलिस वाले ने सोचा ताऊ से मजाक कर लूँ और बोला ताऊ तेरा चालान कटेगा…*
*हैलमेट तो लगाया ही नहीं…*
*ताऊ :- पहले तो न्यू बता तू पुलिस में भर्ती किसने किया ?*
अरे बावले ये फॉर व्हीलर है टू व्हीलर नहीं..

मेरे घुटनों में बहुत दर्द रहता था। मैं ठीक से चल नहीं पाता था।
फिर मैंने
.
.
.
.
*पंजाब नेशनल बैंक से लोन लिया।*
*अब मैं भाग सकता हूँ…


लड़की वालों ने मुझसे
पूछा कि तुम्हे दहेज़ में क्या चाहिए ??
मैंने भी बोल दिया लड़की
का फोन और उसका
पुराना सिम कार्ड ।
रिश्ता cancel हो गया


आज बस से आ रहा था।
मेरे बाजू वाली सीट पर एक युवक और एक युवती बैठे थे।
दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी थे।
थोड़े समय बाद वे आपस में बातें करने लगे।
बातचीत उस मुकाम तक पहुँची जहाँ मोबाइल नंबर का आदान प्रदान होता है।
लड़के का मोबाइल किसी वजह से ऑफ था।
तो उसने अपनी जेब से एक कागज निकाला,
लेकिन लिखने के लिए उसके पास पेन नहीं था।
बाजू की सीट पर बैठे हुए मेरा सारा ध्यान उन्हीं दोनों की तरफ था।
मैं समझ गया कि लड़की का मोबाइल नंबर लिखने के लिए लड़के को पेन की जरूरत है।
उसने बड़ी आशा से मेरी तरफ देखा…
मैंने अपनी शर्ट के ऊपरी जेब में लगा अपना पेन निकाला
और..
.
.
.
..
.
चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया।
और मन में मोदी जी के शब्द याद किये कि ..
*ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा*.

में भी योग करने जा रहा हूं

अभी

औऱ मेरा फ़ेवरेट आसन है

निद्रासन