Sub Categories

शर्त लगी थी “दुनिया” की तमाम ख़ुशीयों को_
_एक लब्ज़ मे लिखने की…._

_वो किताबे ढुँढते रह गये_
_मैंने *”दारू”* लिख दिया.!_



एक लड़की नई नई इंग्लिश सीख रही थी…

लड़की – plz apple my new number…

लड़का :confused ..क्या…😱😱😱?

लड़की :मेरा नंबर apple कर लो ना जल्दी

लड़का : अरे पर apple का मतलब तो सेब होता है …!!!.

लड़की : में भी तो ये ही कह रही हु

कि मेरा नया नंबर ‘सेब’ कर लो…

लड़का बेहोश .. ..!!!

अध्यापक – भारतीय परिवार के सदस्य एक दूसरे को प्यार करते है, और एक दूसरे की परवाह करते हैं।
इसका कोई उदाहरण दो।
.
.
छात्र – उपवास एक करता है और साबू दाने की खिचड़ी पूरा परिवार खाता

डाइटिंग टिप””
ऐसी चीज़ों से दूर रहें जो आपको मोटा बनाती हों . . . . . .
जैसे कि वज़न तौलने की मशीन, शीशा तस्वीरें और पतले दोस्त


*कुछ सिंगल लड़के तो बचपन के उन दिनों को याद करके रो रहे हैं*

*जब पड़ोस वाली आंटी कहती थी की “बेटा, मेरी बेटी के साथ खेला करो”*

पत्नी – आधी रात हो गयी, कहां हो आप? आपकी आवाज से ऐसा लग रहा है के आप टेन्शन में है, क्या हुआ ?

पति – अरे पगली मै अपने कार में ही हूँ, मगर एक गडबड हो गयी, अपने कार का स्टेयरिंग, क्लच, ब्रेक और एक्सीलटर सब चोरी हो गये । क्या करुं कुछ समझ नही आ रहा यार ।

पत्नी – तुम फिर से पिये हो क्या ?

पति – थोडी सी …मगर उसका कोई टेन्शन नहीं मै ठीक हूँ, गाडी का क्या करुं ये बताओ !!

पत्नी – लग ही रहा था तुम कुछ न कुछ गडबड करोगे, इसलिए ही कह रही थी मै साथ में चलती हूँ, मगर आप साथ ले जाओ तब ना । अब एक काम करो … बाईं सीट से उठकर दाईं सीट पर बैठो … फिर सब मिल जायेगा !!


एक बहुत ही पहुंचे हुए संत थे,,
ध्यान ,साधना के जानकार, हमेशा मुस्कुराते रहते थे,,
आने वाले शिष्य उलटा, सीधा कुछ भी पूछें हमेशा हंस कर जबाब देते थे,,
गुस्सा तो कभी आता ही नहीं था,
गज़ब का धैर्य था!
उनकी ख्याति दूर दूर तक थी।
एक बार एक पत्रकार ने उनका इंटरव्यू लेते हुए पूछा,
“बाबा, आप के गुरु कौन हैं? आपने ये धैर्य, ध्यान और साधना की शिक्षा कहां से ली?”
संत ने उस पत्रकार की और प्रेम से देखा और साँस छोड़ते हुए, कहा:
“बेटा, मैने, *20 साल* साड़ी के शोरूम पर काम किया है!


नेताजी ने भाषण में कहा:
*हम शेर के बच्चे हैं*

उधर बेचारा शेर, शेरनी को समझाते- समझाते थक गया कि: *”
डार्लिंग! वो झूठ बोल रहा है ” मेरा विश्वास करो”*

महोदय,

आपके दायने गाल पर सूजन क्यू दिख रही है?

-पत्नी Left Handed है !!!

पत्नी जब कहतीं है कि *”क्या कहा ?”*

तो उसका मतलब ये नहीं कि *उसनें सुना नहीं..*

बल्कि वह आपको *अपना वाक्य* बदलनें के लियें *एक मौक़ा देंना चाहतीं है !!*