Sub Categories

तरबूज बेचने वाले लडके से मैंने पूछा : ये तरबूज पर थपकी मारने से तुम्हें कैसे पता लगता हैं लाल ही निकलेगा ?

वो बोला, पता नहीं लेकिन बाप ने समझाया हैं कि दो तरबूज पर थपकी मारो फिर तीसरा वाला ग्राहक को पकडा दो…

*खूश हो जाता हैं ग्राहक*



*भारत में सबसे बड़ी दिक्कत यह है*
*की*

*ज्यादातर अमीरजादे अपने बाप*
*को नहीं जानते है* ।

*वह हमेशा पूछते रहते हैं । तू जानता है*
*मेरा बाप कौन है* ?

मंदिरो मे सब कुछ तो स्त्रियो के नाम पर होता है
जैसे
आरती
वंदना
साधना
पूजा
ज्योति
अर्चना
पुष्पांजलि और…
पुरुष के नाम पर क्या होता है ??
केवल …
घंटा🔔🔔
और उस बेचारे को हर कोई बजा के चला जाता है
बेचारे आदमी😝

बारिश और पत्नी दोनो शुरुआत में ही अच्छी लगती है।

बाद में, किच किच किच किच।

ध्यान से हँसना कही पत्नी देख ना ले वरना ओले भी पड़ सकते है।


ताजा शोध से पता चला है कि:

नई साड़ी पहनते ही एक महिला
उतने ही नशे में होती है….

जितना एक बोतल पीने के बाद मर्द !!!!

मुर्गी अंडे दे रही थी और मालिक बेंच रहा था।
मुर्गी देशहित में अंडे दे रही थी।
उसके मालिक ने कहा था-
’’ आज राष्ट्र को तुम्हारे अंडों की जरूरत है।
यदि तुम चाहती हो कि तुम्हारा घर सोने का बन जाये तो जम के अंडे दिया करो। आज तक तुमसे अंडे तो लिये गये लेकिन तुम्हारा घर किसी ने सोने का नही बनवाया। हम करेंगे। तुम्हारा विकास करके छोड़ेंगे।’’

मुर्गी खुशी से नाचने लगी।
उसने सोचा देश को मेरी भी जरूरत पड़ती है।
वाह मैं एक क्या कल से दो अंडे दूंगी।
देश है तो मैं हूं।
वह दो अंडे देने लगी।

मालिक खुश था।
अंडे बेचकर खूब पैसे कमा रहा था।
मालिक निहायत लालची सेठ था।
उसने मुर्गी की खुराक कम कर दी।
मुर्गी चौंकी। -’’ आज मुझे पर्याप्त खुराक नहीं दी गई। कोई समस्या है क्या ?’’
-’’ देश आज संकट में है। किसी भी मुर्गी को पूरा अन्न खाने का हक नहीं। जब तक एक भी मुर्गी भूखी है मैं खुद पूरा आहार नहीं लूंगी। हम देश के लिए संकट सहेंगे।’’
मुर्गी आधा पेट खाकर अंडे देने लगी। मालिक अंडे बेचकर अपना घर भर रहा था।
बरसात में मुर्गी का घर नहीं बन पाया।
मुर्गी बोली- आप मेरे सारे अंडे ले रहे हैं। मुझे आधा पेट खाने को दे रहे है। कहा था कि घर सोने का बनेगा। नहीं बना। मेरे घर की मरम्मत तो करवा दो।
मालिक भावुक हो गया।
बोला “तुमने कभी सोचा है इस देश में कितनी मुर्गियां हैं जिनके सर पर छत नहीं हैं। रात-रात भर रोती रहती हैं। तुम्हें अपनी पड़ी है। तुम्हें देश के बारे में सोचना चाहिए। अपने लिए सोचना तो स्वार्थ है।’’

मुर्गी चुप हो गई। देशहित में मौन रहने में ही उसने भलाई समझी।

अब वह अंडे नहीं दे पा रही थी।
कमजोर हो गई थी।
न खाने का ठिकाना न रहने का।
वह बोलना चाहती थी लेकिन भयभीत थी।
वह पूछना चाहती थी-
“इतने पैसे जो जमा कर रहे हो- वह क्यों और किसके लिए?
देशहित में कितना लगाया है?”

लेकिन पूछ नहीं पाई।

एक दिन मालिक आया और बोला- ’’ मेरी प्यारी मुर्गी तुझे देशहित में मरना पड़ेगा। देश तुमसे बलिदान मांग रहा है। तुम्हारी मौत हजारों मुर्गियों को जीवन देगा।’’
मुर्गी बोली “लेकिन मालिक मैने तो देश के लिय बहुत कुछ किया है,”
मालिक ने कहा अब तुम्हे शहीद होने पड़ेगा।
बेचारी मुर्गी को अब सब कुछ समझ आ गया था
लेकिन अब वक्त जा चुका था और मुर्गी कमज़ोर हो चुकी थी, मालिक ने मुर्गी को बेच दिया।

मुर्गी किसी बड़े भूखे सेठ के पेट का भोजन बन चुकी थी।

मुर्गी देशहित में शहीद हो गई.


राहुल बाबा मानसरोवर जा रहे हैं…..☺

मतलब ये की आपदाओं से देवताओं को भी जूझना पड़ता है


एक लड़का बहुत कमज़ोर था!🙄😖
जिस्मानी तौर पर बिलकुल हड्डियों का ढांचा।😓☠
..
.
वो बाज़ार से गुज़र रहा था 🚶🏻
.
.
.
तो एक बहुत ही अमीर और ख़ूबसूरत लड़की 👸🏻.
.
.
उसके पास अपनी क़ीमती कार में आकर रुकी 🚗
.
.
और उस को अपने साथ अपने घर चलने की पेशकश की।😟
.
.
बेचारा हैरान भी था 😲और ख़ुश भी के 😋
इतनी अमीर, इतनी ख़ूबसूरत है।..
काश के इससे मेरी शादी हो जाये तो मैं भी अमीर हो जाऊँ और ख़ूब ऐश करूँ।🤔
.
.
.
वो राज़ी हो गया और लड़की के साथ उसके घर चला गया।😎
.
.
उसका बंगला बहुत आलीशान था😍🏯।
बहुत सारे नौकर-चाकर भी थे।😷
.
.
लड़की ने उसे ले जा कर ड्राइंग रूम में बिठा दिया और इंतज़ार करने को कहा। 🙂
.
.
उस लड़के के तो दिल में लड्डू फ़ूट रहे थे।😍😍❤
.
.
.
कुछ देर के बाद वो लड़की अपने दो बच्चों के साथ आई और उनसे कहा…
.
.
. –
“देखो बच्चों, अगर बॉर्नवीटा नहीं पिओगे तो ऐसे ही हो जाओगे!”

मार्क ज़करबर्ग भारत आया और एयरपोर्ट के पास उसकी कार एक दिल्लीवाले की कार से टकरा गई

दिल्लीवाला (गुस्से में): तू जानता है मै कौन हूँ?

ज़करबर्ग: हाँ ! तू रामफल है। तेरे FB पर 451 दोस्त हैं जिनमें से 35 महिलाएँ हैं, जिनसे तू मैसेंजर पर पर्सनल चैटिंग करता है। इनमें से 10 के तूने 3 दिन पहले डाटा रिचार्ज करवाये हैं अपने क्रेडिट कार्ड से। कार्ड का नम्बर बताऊँ? तेरी बीवी कम्मो को इनके बारे में नहीं पता। उसका मोबाइल नंबर है मेरे पास। पिछले महीने गोआ का तेरा और तेरी फ़्रेन्ड एंजेल का टिकेट ग्लोबल ट्रेवल्स ने बुक किया था। रीजेंट होटल में तू और…

दिल्लीवाला: भाई, तू तो नाराज़ हो गया। मैं मान तो रहा हूँ कि ग़लती मेरी

टीचर:-बतावो,रजनीकांत कि फिल्म “द रोबोट” से तुमको क्या सीख मिली….





स्टुडंट्स:-सर,लडकी सिर्फ आदमी का नही,
मशीन का भी दिमाग खराब कर सकती है!!!