Sub Categories

एक बाबा ने आवाज़ लगाई “बहन रोटी दे दो, बाबा भूखा है”
अंदर से आवाज़ आई “तेरी बहन बैंक गयी है, आज तेरा जीजा भी भूखा है|



राहुल:देखा मम्मी,मोदीजी ने मुसलमानों को लुभाने के लिए एक योजना शुरू कर दी

सोनिया: कौन सी योजना

राहुल: उस्मान योजना

सोनिया: हे भगवान तू सही में ढक्कन का ढक्कन ही रहेगा
वो उस्मान योजना नहीं है नासपीटे
‘आयुष्मान भारत योजना’ है ‘आयुष्मान

अधिकारी- ऐसी कौन सी औरत है, जिसे 100% पता हो की उसका पति कहाँ है??
संता सिर खुजलाते हुए- विधवा औरत|
अधिकारी बेहोश

मेट्रो ट्रेन तो बनारस आ जाती लेकिन..
हमलोगों ने मना कर दिया,
ये बोलकरऐसी ट्रेन किस काम की…
जिसकी खिड़की खोल के रजनीगंधा ना थूक सके


भारत में दो ही बिस्कुट बनाने वाली कंपनी फेमस है|
1. मेरी गोल्ड और
2. परले जी
एक कप में जाता नहीं,
दूसरा कप में जाता है तो वापस आता नहीं|

आज तो
गूगल ने भी धमकी दे
दी कि
.
.
.तुम्हारा अकाउंट
बंद कर देंगे..😳😳
.
.अगर फिर से
.
😭

“लड़की कैसे पटायें” के
बारे में पूछा तो..!


लखनऊ की तहजीब के भी क्या कहने।।😉😉😘😘😉😉

लखनऊ के एक पब्लिक टॉयलेट के दरवाजे पर नोटिस लगा था:–

आप सब से निहायत ही एहतराम और अदब के साथ गुज़ारिश है कि इस्तेमाल के बाद अपनी यादगार छोड़ जाने से ख़ानदान का नाम रौशन नहीं होता,🙏

इसलिए जनाब से गुज़ारिश है कि
“अपने किए कराऐ पर पानी फेर जाया करें”


गर्लफ्रेंड: मेरी याद आती है तो तुम क्या करते हो?
बॉयफ्रेंड: तुम्हारी पसंदीदा चोकलेट खा लेता हु|
और तुम क्या करती हो मेरी याद आये तब…
गर्लफ्रेंड: मैं भी गुटखा खा लेती हु.

आधी रात को…बेडरूम का टेलिफोन बजा,

पति (पत्नी से)- कोई मेरे बारे में पूछे तो कह देना मैं घर पर नहीं हूँ !

पत्नी (फोन उठा कर)- मेरे पति घर पर ही हैं, कह कर फोन काट दिया !

पति (चिढ़ते हुए)- मैंने कहा था न कोई मेरे बारे में पूछे तो कहना मेैं घर पर नहीं हूँ ?

पत्नी (तिलमिलाते हुए)- सो जाओ चुपचाप, हर बार जरूरी नहीं की तुम्हारा ही फोन हो !

भारत में दो प्रकार के लोग हैं।

एक वो,जो रोज मोदी को गालियाँ देते हैं 🤬

और

दूसरे वो, जो उनके काम की तारीफ करते हैं 😍

इन दो ज़मात के अलावा एक तीसरा वर्ग भी है.
जो चुपचाप 180 ml लेकर शांतिपूर्वक सो जाते हैं……. 😉

एक सर्वेक्षण में पाया गया है, कि
ये तीसरा वर्ग ही सर्वाधिक सुखी है……😎

इनके अच्छे दिन पहले भी थे, अब भी हैं और कल भी रहेंगे।