Sub Categories

कहता है वो जनता की भीड़ है।
सही तो है, यही तो भीड़ है।
उस भीड़ का तू भी हिस्सा है
जिंदगी का बस यही तो किस्सा है।



बैठा हो जो दिल मे, वो यार होता है
बिना मांगे दी मदद, वो रिश्तेदार होता है।

आएगा धन, वो तेरी भूल है
आएगा जो, वही तो संसार है।

लिखा था जनता का, जनता को, जनता के लिये, संविधान में।

पर आज लुट रही, जनता, जनता से, जनता के लिये हमारे विधान में।

अच्छा, बुरा और बुरा, अच्छा लगने लगता है। पहले देखेगा कौन?
बदल तो सही अपना द्रष्टिकोण।
सोचेगा कौन? जो रहेगा मौन।


एक व्यक्ति मंदिर के बाहर रखी चप्पलों को चूम चूम कर रो रहा था,
और बोल रहा था प्रभु आप तो यहां हो, लोग आपको मन्दिर में याद कर रहे हैं।

मुस्कुराना ही ख़ुशी नहीं होती,
उमर बिताना ही जिन्दगी नहीं होती,
खुद से भी ज्यादा खयाल रखना पड़ता है दोस्तों का,
क्यूंकि सिर्फ दोस्त कहना ही दोस्ती नहीं होती !!


मंज़िल पाना तो दूर की बात अगर ऐसे ही
Ego में रहोगे तो रास्ते भी नहीं दिखेंगे 😏


मेरी पोस्ट बूरी लगे तो l am Really sorry Sorry Sorry 😢
लड़कीया ज़रूर पड़े
दिल को छूने वाली पोस्ट है…..

गर्ल _ बाबू यह क्या कर रहे हो

Boy – शादी के बाद जो पति करता है .. अपनी पत्नी के साथ..

Girl – तो अभी क्यू..

Boy – तो मैं क्या गलत कर रहा हूँ .. जो शादी के बाद करते है वो मैं पहले कर रहा हूँ .. मैं तुम्हारा पति हूँ मेरा हक़ है.. शादी से पहले ..

Girl – यह अच्छी बात नही.. पर शादी तो नही हुई ना ..

Boy – तू सोच रही है ना मैं टाइम पास कर रहा हूँ मैं तुझे अपनी पत्नी समझता हूँ .. तुम तो , ओके आज के बाद तुझे टच भी नही करूँगा ..,

Girl – बाबू sorry .. मैं तुम्हारी हूँ. मुझ पर सिर्फ तुम्हारा ही अधिकार है. जो चाहे वो कर सकते हो.. sorry

Boy – Thankyou my sweet wife..

2 महीने के बाद..,

Girl – बाबू मैं प्रेग्नेन्ट हूँ.?

Boy – क्या,

Girl – प्लीज मुझसे शादी करलो..,

Boy – पागल हो गयी हो क्या?
अभी नही कर सकता शादी.. मैं जोब भी नहीं करता..एक काम करो हॉस्पिटल जाके Abortion karwa lete हैं.?

Girl – नहीं एक मां अपनी ही बच्ची को नही मार सकती.,

Boy – ठीक है यह डिसाइड करलो की तुम्हें यह किसी और का बच्चा चाहिए.?

या मैं ..,

Girl – क्या किसी और का बच्चा??
वाव बहुत अच्छा यह ही सुनना बाकी रह गया था .,

Boy – और नहीं तों क्या ? जो लड़की शादी से पहले ही मेरे साथ रिलेशन्स रख सकती है..

तो क्या गारंटी है की किसी और के साथ नही कर सकती हो..
किसी और का बच्चा नही हो सकता क्या गारंटी है.?

Girl – छि कुछ तो शर्म करो .. भगवान सब देख रहे है..माफ़ नही करेंगे तुम्हें .,

Boy – सुनो आज़ से अपनी सकल मुझे मत दिखना किसी और के बच्चे को मेरा नाम दे रही हो ..छि कितनी घटिया है तू..,

Girl – (jor jor से रोने लगती है) ठीक है…
बहुत पछतायेगा तू.. (crying)

(Girl बहुत रोने लगती है और Mom Dad ने उसको घर से निकाल दीया… वो अकेली इधर उधर घूमती रही पर किसी ने उसे हेल्प नही की एक दीन एक कार के सामने आ गयी और उसकी Death हो गई.)

पर उस बच्ची की क्या गलती थी जो दुनिया में आने से पहले ही आँख बुझा दी.?

गलती दो प्यार करने वाले करते है. पर सजा किसी और को मिलती है …

और एक बात boys से कहना चाहता हु मैं
ये जो_ girls होती हैं ना इन्हें अपनी इज़त अपनी जान से भी ज़्यादा प्यारी होती हैं..,

ये हम boyz पे इसलिए भरोसा नही करती हैं के हम बहुत cute हैं बल्कि इसलिए करती हैं .

वो समझती हैं हम भी उनसे सच्चा प्यार करते हैं उनको क्या पता हैं के कुछ boys सिर्फ और सिर्फ girls को यूज़ करने के लिए ही प्यार करते हैं ..,

मर्द की मर्दानगी ओरत की इज़त लुटने से नही बढ़ती हैं बल्कि उनकी इज़त करने से बढ़ती है!
कुछ गलत लिखा हो तो नादान समझ कर माफ़ कर देना…..😢😢😢thank you.

ना मस्जिद की बात हो, न शिवालों की बात हो,

प्रजा बेरोज़गार है, पहले निवालों की बात हो 👫

मेरी नींद को दिक्कत, ना भजन से.. ना अज़ान से है,

मेरी नींद को दिक्कत, मरते हुये जवान और खुदकुशी करते किसान से है 😢

किसी के बुझते चूल्हे में हवा लगाकर तो देखो,
किसी के पांव के छालों पर दवा लगाकर तो देखो ❤️

किसानों की मेहनत पर उंगलिया उठाने वालों,
समझ में आ जाएगा मूल्य भी फसलो का,

जरा कभी खेतो में भी CCTV कैमरे लगाकर तो देखो

आइये 25 दिसंबर से 1 जनवरी 2018 तक… पर्यावरण बचाने का संकल्प लें।

1.देश मे व विदेश में पटाके न फोड़े व प्रदूषण कम करें।

2.मोमबत्ती प्रार्थना में व्यर्थ न जलाएं, गांव में इसे बांटें जिससे किसी का अंधेरा दूर हो।

3. सांता के कपड़े बनाकर हर दुकान में, गिरिजाघर में, मॉल में न टांगे, इससे गरीबों के कपड़े बनाये।

4. क्रिसमस ट्री बनाने में सामग्री व्यर्थ न गंवाएं, अस्पताल में गरीब मरीजों को धन की मदद करें।

एक विचार यदि अच्छा लगे तो औरों को भी बताएं, आखिर सभी धर्मों का फर्ज बनता है हर बार हिन्दू त्योहारों पर ही क्यों त्याग की भावना आये। सभी धर्म एक समान है। बोलो भारत माता की जय, विश्व का कल्याण हो, लोगो मे सद्भावना हो।