Sub Categories

अगर इश्क करना हैं तो जज्बातो को एहमियत देना सिखो,
चेहरे से शुरु हुई महोब्बत अक्सर बिस्तर पर खत्म होजाती हैंl
इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये



हथेली पर रखकर नसीब,
तु क्यों अपना मुकद्दर ढूँढ़ता है..
सीख उस समन्दर से,
जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढ़ता है..!

जिदंगी में कभी किसी बुरे दिन से रूबरू हो जाओ
तो इतना हौंसला रखना की दिन बुरा था जिंदगी नहीं ।

जो आज तेरे पास है वो हमेशा नहीं रहेगा,
कुछ दिन बाद तू आज जैसा नहीं रहेगा..!


*स्वर्ग का सपना छोड़ दो*,
*नर्क का डर छोड़ दो* ,
*कौन जाने क्या पाप ,*
*क्या पुण्य* ,
*बस…………*
*किसी का दिल न दुखे*
*अपने स्वार्थ के लिए* ,
*बाकी सब*
*कुदरत पर छोड़ दो*

नन्हीं नन्हीं बच्चियों को चार किताबें पढने दो साहब !
कोख से बच आई हैं, दहेज से भी बच जायेगी !!”👧

गंदी सोच और नियत जहन की ही होती है…
वरना अंगों की बनावट तो बहन की भी होती है!!


क्या खूब मजबूरी है गमले में लगे पेड़ों की…
हरा भी रहना है और बढ़ना भी नहीं….!!


बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है,
…..ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है,
……..अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
…………जिन्दगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम हैं ।

अजीब सौदागर हैं यह वक़्त भी,
जवानी का लालच देकर बचपन ले गया,
अब अमीरी का लालच देकर जवानी छिन रहा हैं…!

लोगो के दो विचार होते है!
एक खुद के लिये
एक दूसरे के लिये