Sub Categories

किसी ने क्या खूब लिखा है “वक़्त निकालकर”
मिल लिया करो अपनों से,अगर अपने ही न रहेंगे ,
“तो वक़्त का क्या करोगे”.



जिंदगी में हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो,
क्योंकि इन्सान जिंदगी में पहाड़ो से नहीं,
अक्सर पत्थरों से ही ठोकर खाता है….!!

भाग्यशाली वे नही होते…
जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है
बल्कि वे होते हैं
जिन्हें जो मिलता है
वो उसे अच्छा बना लेते हैं |

ज़िन्दगी हसीन है,ज़िन्दगी से प्यार करो …
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो …
वो पल भी आएगा, जिस पल का इंतज़ार हैं आपको…
बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो..!!


*कुछ बोलने और तोड़ने में केवल एक पल लगता है*
*जबकि बनाने और मनाने में पूरा जीवन लग जाता है।*
*प्रेम सदा माफ़ी माँगना पसंद करता है,*
और
*अहंकार सदा माफ़ी सुनना पसंद करता है।।*

जो अपने कदमों की काबिलियत
पर विश्वास रखते हैं,

वो ही अक्सर मंजिल
पर पहूँचते है…🙌


जब आप गुस्सें में हो तब कोई फैसला न लेना
और जब आप खुश हो तब कोई वादा न करना
(ये याद रखना कभी नीचा नही देखना पड़ेगा)
🙏🙏


आज जिनके पास सबकुछ है
वह भी दुखी हैं
और जिनके पास कुछ नहीं है
वह भी दुखी है
दर्द सबके ठिकाने पर देर-सबेर
पहुंच ही जाता है

अभी सूरज
नहीं डूबा जरा
सी शाम होने दो;

मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो
होने दो;
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता
है जमाना;
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले
मेरा नाम तो होने दो।

सामने हो मंजिल तो रास्ता न मोड़ना,
जो मन में हो वो ख्वाब न तोड़ना.
हर कदम पे मिलेगी कामयाबी आपको,
बस सितारे छूने के लिए कभी ज़मीं न छोड़ना.