Sub Categories

तकदीर के लिखे पर कभी शिकवा ना करना
.
ए इन्सान
.
तु इतना अकलमन्द नही के रब के इरादे समझ सके ණ™



क्यो डरेँ कि जिन्दगी मे कल क्या होगा,
.
हर वक्त क्यो सोचे कि कुछ बुरा होगा,
.
बढते रहो मंजिलो कि ओर हमेशा
.
कुछ ना मिला तो क्या हुआ “तजुर्बा” तो नया होगा !

अपनी कीमत उतनी रखिए,
जो अदा हो सके …
अगर अनमोल हो गए तो,
तन्हा हो जाओगे ….

ईश्वर कहते है:-
उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ
सामने नहीं आसपास हूँ
पलकों को बंद कर और दिल में याद कर
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूँ…!


धर्म के ठेकेदार नजर आते हैं
लाशों के बाजार नजर आते है
पता नही तू है या नही है,एै ऊपरवाले
सब तेरे नाम पे लिए तलवार नजर आते हैं

सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने “सवार” को कभी गिरने नही देती
ना किसी के कदमो मे
और ना किसी कि नजरोँ से


Life की हर Situation मे आपके पास दो रास्ते है :-
(1) भाग लो (Run Away)
(2) भाग लो (Participate)
जिँदगी आपकी,फैसला आपका


अगर आप एक पेन्सील बनकर किसी कि खुशी ना लिख सको तो
कोशिश करे कि
एक अच्छा रबर बनकर किसी का दु:ख मिटा सके

विशवास एक छोटा सा “शब्द” है
पढने मे एक सेकंड लगता है
सोचो तो मिनट लगता है
समझो तो दिन लगता है
पर साबित करने मे पूरी “जिन्दगी” लगती है

दो बाते आपको अपनो से दुर कर सकती है
एक तो आपका अहम और
दुसरा आपका वहम